सर्दी का मौसम आ रहा है करीब, सताने लगा है प्रदूषण का डर
दिल्ली पर्यावरण विभाग ने बैठकें शुरू कर दी हैं। प्रदूषण से निपटने के लिए उपायों का मसौदा तैयार किया जा रहा है।
![सर्दी का मौसम आ रहा है करीब, सताने लगा है प्रदूषण का डर](https://mhone.in/uploads/images/202409/image_870x_66d53349a8fab.webp)
त्योहारों का मौसम और सर्दियों के करीब आने के साथ ही वायु प्रदूषण का मुद्दा दिल्ली सरकार और दिल्लीवालों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
दिल्ली पर्यावरण विभाग ने बैठकें शुरू कर दी हैं। प्रदूषण से निपटने के लिए उपायों का मसौदा तैयार किया जा रहा है।
पर्यावरणविदों का कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर अभी से गंभीर है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण रोकने के लिए 'क्लाउड सीडिंग' की उम्मीदें तलाशने के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है।
क्लाउड सीडिंग से एक्सपर्ट पूरी तरह से सहमत नहीं हैं।
हर साल दिल्ली-एनसीआर सर्दियों में गंभीर प्रदूषण से जूझता है। ये इतने गंभीर स्तर तक पहुंच जाता है कि रिसर्च के मुताबिक किसी शख्स की उम्र 10 साल तक कम हो सकती है।
What's Your Reaction?
![like](https://mhone.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://mhone.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://mhone.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://mhone.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://mhone.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://mhone.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://mhone.in/assets/img/reactions/wow.png)