हरियाणा में बढ़ गई सर्दियों की छुट्टियां ! डीसी ले सकेंगे फैसला
लगातार पड़ रही सर्दी के चलते हरियाणा के स्कूलों में की गई छुट्टियों की अवधि समाप्त होने के बाद अधिकांश जिलों में आज से स्कूल खुल गए हैं।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : लगातार पड़ रही सर्दी के चलते हरियाणा के स्कूलों में की गई छुट्टियों की अवधि समाप्त होने के बाद अधिकांश जिलों में आज से स्कूल खुल गए हैं। इसी बीच सर्दी में कमी नहीं होने के चलते और हाड कंपा देने वाली ठंड को देखते हुए अंबाला और कुरुक्षेत्र में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। इन दोनों जिलों में अब 17 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
शिक्षा विभाग ने 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया था, लेकिन ठंड की वजह से प्रशासन ने छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके अलावा सोनीपत में कई स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास लगाने का फैसला किया है। इस बारे में बच्चों को सूचना दी गई है। स्कूलों की छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कोई नए आदेश जारी नहीं किए गए हैं। संबंधित जिले के डीसी अपने स्तर पर मौसम को देखते हुए स्कूल बंद करने और खोलने का फैसला ले सकते हैं।
What's Your Reaction?