क्या इंस्टाग्राम नहीं इस्तेमाल कर पाएगी भारतीय सेना ? जानें क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया का इस्तेमाल आज के दौर में बुजुर्ग से लेकर छोटे बच्चे भी कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय सेना ने अपने जवानों के लिए सोशल मीडिया से जुड़ा एक नई गाइडलाइन जारी की है।

Dec 25, 2025 - 17:18
Dec 25, 2025 - 17:18
 7
क्या इंस्टाग्राम नहीं इस्तेमाल कर पाएगी भारतीय सेना ? जानें क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया का इस्तेमाल आज के दौर में बुजुर्ग से लेकर छोटे बच्चे भी कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय सेना ने अपने जवानों के लिए सोशल मीडिया से जुड़ा एक नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके बारे में आप सुनकर हैरान रह जाएंगे। इसलिए, यह सवाल उठ रहा है कि क्या भारतीय सेना के जवान अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे ? 

भारतीय सेना ने जारी किया गाइडलाइन 

भारतीय सेना जवानों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर जानकारी साझा की गई है। जिसमें बताया गया है कि भारतीय सेना के जवान किस तरह के सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, इंस्टाग्राम जो विश्व में लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप है, उसका इस्तेमाल सिर्फ जानकारी देखने और निगरानी करने के लिए कर सकते हैं। गाइडलाइन में साफ तौर पर बताया गया है कि जवान किसी भी पोस्ट पर लाइक और कमेंट नहीं करेंगे। जबकि स्काइप, व्हाट्सएप, टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप्स पर सामान्य और गैर-संवेदनशील जानकारी साझा करने की अनुमति दी गई है।

इंस्टाग्राम देख पाएंगे लेकिन न पोस्ट कर पाएंगे, न कमेंट-लाइक... सेना ने  जवानों के लिए बदली सोशल मीडिया पॉलिसी - indian army amends social media  policy limited access ...

केवल जानकारी के लिए इन ऐप्स का होगा इस्तेमाल 

यूट्यूब, एक्स, क्वोरा और इंस्टाग्राम जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिर्फ जानकारी हासिल करने और सीखने के लिए किया जाएगा। हालांकि किसी भी प्रकार का कंटेंट इन सोशल मीडिया ऐप्स पर अपलोड करने की अनुमति नहीं दी गई है। सेना अधिकारियों का कहना है कि ये कदम जवानों की संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।