क्या BJP गोपाल कांडा के खिलाफ नहीं उतारेगी उम्मीदवार?

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 87 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं तीन सीट ऐसी हैं। जिन पर अभी तक बीजेपी ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है।

Sep 11, 2024 - 14:00
 26
क्या BJP गोपाल कांडा के खिलाफ नहीं उतारेगी उम्मीदवार?

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 87 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं तीन सीट ऐसी हैं। जिन पर अभी तक बीजेपी ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। इनमें सिरसा विधानसभा सीट भी शामिल है। जहां से अभी गोपाल कांडा विधायक है।

गोपाल कांडा ने दिया था समर्थन 

बता दें कि गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित के नाम से अपनी खुद की पार्टी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी आपसी सहमति के साथ गोपाल कांडा की सीट छोड़ सकती है। यानि वहां से कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारेगी। दरअसल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत हासिल की थी।

वहीं दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने 10 सीट जीती थी। बीजेपी ने सत्ता में काबिज होने के लिए जेजेपी से गठबंधन किया था। वहीं गोपाल कांडा ने गठबंधन की सरकार का पूरे पांच साल तक समर्थन किया था। यही वजह है कि बीजेपी इस बार सिरसा सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। हालांकि पार्टी ने उन्हें संदेश दिया है कि वे रानिया सीट से अपने उम्मीदवार धवल कांडा का नाम वापस ले लें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow