विधानसभा चुनाव को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने किया बड़ा ऐलान, खुद को बताया CM पद का दावेदार

बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई ने विधानसभा चुनाव लड़ने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है।

Aug 26, 2024 - 10:04
 17
विधानसभा चुनाव को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने किया बड़ा ऐलान, खुद को बताया CM पद का दावेदार

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : चुनाव आयोग की ओर हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा करने के साथ ही प्रदेश में चुनावी रणभेरी बज गई है। इसी के साथ नेताओं के वादों और दावों का दौर भी शुरू हो गया है। एक ओर जहां बीजेपी और कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की लाइन लगी हुई है। वहीं, बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई ने विधानसभा चुनाव लड़ने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि “मैं किसी भी हालात में चुनाव नहीं लड़ूंगा” “उनके परिवार से केवल भव्य बिश्नोई ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे”। कुलदीप ने कहा “बीजेपी में शामिल होने के बाद भी वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहेंगे”। “पता नहीं कब किस्मत पलटी मार जाए”।

'आदमपुर की जिम्मेदारी बेटे भव्य बिश्नोई को सौंपी'

कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि उन्होंने आदमपुर क्षेत्र की जिम्मेदारी बेटे भव्य बिश्नोई को सौंप दी है, जिन्होंने पिछले डेढ़ साल में 800 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए हैं। भव्य को यदि किसी काम में दिक्कत होती है तो वे उन्हें फोन कर लेते हैं। हर गांव में उनका एक कार्यकर्ता और वोटर है। कुलदीप ने कहा कि अगर पार्टी मजबूत जनाधार वाले नेता को मजबूत करती है तो पार्टी खुद भी मजबूत होती है।

गलत टिकट बांटने से 5 सीट हारी भाजपा

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में गलत टिकट बांटे। मैंने मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस बारे में अवगत करवाया था। मैंने उनको कहा था कि हरियाणा में भाजपा ने 4 जगहों पर गलत टिकट दे दिए और वैसा ही हुआ हम 5 सीटें हार गए। अगर सही टिकट दिए होते तो भाजपा और ज्यादा सीटें जितती।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow