पीएम मोदी ने नोएडा में किया 'Semicon India' का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 11 सितंबर को भारत के पहले सेमिकॉन इंडिया प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित ये 3 दिवसीय कार्यक्रम 13 सितंबर तक चलेगा।

Sep 11, 2024 - 15:38
 9
पीएम मोदी ने नोएडा में किया 'Semicon India' का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 11 सितंबर को भारत के पहले सेमिकॉन इंडिया प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित ये 3 दिवसीय कार्यक्रम 13 सितंबर तक चलेगा। जिसमे 26 देशों के 836 प्रदर्शक और 50 हजार से अधिक विजिटर भाग लेंगे। 

"हमारा सपना हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में हो भारत का चिप"

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारा सपना है कि देश के हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भारत में बना हुआ चिप लगा हो, न की दूसरे देशों का। उन्होंने ये भी बताया कि भारत दुनिया का आठवां ऐसा देश बन गया है, जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री लगाई जा रही है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत के लिए यही सबसे सही समय है और सरकार इस दिशा में हर जरूरी कदम उठाएगी। आपको बता दें, सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 85 हजार टेक्नीशियन, इंजीनियर्स और R&D एक्सपर्ट्स की सेमीकंडक्टर वर्क फोर्स तैयार की है। इतना ही नहीं, इस प्रोजेक्ट में अब तक करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हो चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow