क्या RSS के मंत्र से हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगा पाएगी बीजेपी ?

विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार प्रदेश में सत्ता की हैट्रिक लगाने के लिए RSS के साथ मिलकर जुगत भिड़ा रही है।

Aug 19, 2024 - 14:31
 26
क्या  RSS के मंत्र से हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगा पाएगी बीजेपी ?

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ :  विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार प्रदेश में सत्ता की हैट्रिक लगाने के लिए आरएसएस के साथ मिलकर जुगत भिड़ा रही है। यहीं कारण है कि बीते दिनों संघ के साथ मीटिंग करने के बाद अब एक बार फिर से फरीदाबाद में बीजेपी और संघ के नेताओं के बीच दो दिवसीय मीटिंग का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि मीटिंग में हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मीटिंग में संघ के अधिकारियों ने बीजेपी नेताओं को कई सुझाव दिए। ऐसे में चर्चा है कि क्या संघ के मंत्र से बीजेपी की जीत की हैट्रिक लगेगी ?

आपस में मिला रहे कदमताल

लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में पार्टी के खराब प्रदर्शन से सीख लेते हुए बीजेपी ने संघ के साथ आपसी कड़वाहट को दरकिनार करते हुए हरियाणा चुनावों के लिए कदमताल मिलाना शुरू कर दिया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर संघ के पदाधिकारियों के साथ बीजेपी नेताओं की मीटिंग के अलावा दिल्ली में लगातार मीटिंगों का दौर जारी है।

क्या बीजेपी संघ के सुझावों से हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाएगी ? दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि बीजेपी अब सक्षम है। आज पार्टी अपने आप को चला रही है। पहले आरएसएस की जरूरत पड़ती थी, लेकिन आज बीजेपी सक्षम है और हम बढ़ गए हैं।

चुनाव से पहले BJP और RSS की अहम बैठक

शनिवार और रविवार को फरीदाबाद में हुई आरएसएस और बीजेपी की दो दिवसीय दो द्वितीय समन्वयक बैठक में हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सूत्रों की माने तो इस बैठक में आरएसएस के अधिकारियों ने हरियाणा चुनावों के लिए बीजेपी नेताओं को खास सुझाव दिए है। संघ की तरफ से बीजेपी को हरियाणा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को चुनाव मैदान में मौका देने की सलाह दी गई। इस तरह से यदि संघ पदाधिकारियों की सलाह पार्टी द्वारा मानी जाती है तो हरियाणा में इस बार तुलनात्मक रूप से नए और युवा चेहरों पर पार्टी अधिक दांव लगा सकती है। इस तरह से युवा चेहरों को तरजीह देने के साथ साथ कई नामी और पुराने नेताओं को चुनाव नहीं लड़ाए जाने का फैसला हो सकता है।

संघ के अधिकारियों ने BJP को दिया ये सुझाव

जानकारों की माने तो संघ के अधिकारियों ने ये भी सुझाव दिया कि जिस किसी सीनियर नेता या सीटिंग विधायकों की ग्राउंड रिपोर्ट ठीक नहीं हो उनकी टिकट काट दी जानी चाहिए। संघ ने साफ कहा है कि सत्ता विरोधी लहर झेल रहे सिटिंग विधायकों से किनारा किया जाना चाहिए। ऐसे में मिल रही जानकारी के मुताबिक बीजेपी इस बार मौजूदा विधायकों का टिकट काटने में आनाकानी नहीं करेगी।. करीब 40 फीसदी से अधिक मौजूदा विधायकों का पत्ता साफ हो सकता है और इनकी जगह नए और युवा चेहरों को मौका दिया जा सकता है।

संघ पदाधिकारियों ने बीजेपी नेताओं को सुझाव दिया कि चुनाव के लिए पार्टी को जमीन पर विस्तृत कंसल्टेशन करने जरूरत है और हर सीट पर चार से पांच उम्मीदवारों का पैनल बनाकर उनमें से एक का चुनाव किए जाने की जरूरत है. यानि हर सीट पर पारंपरिक रूप से 2-3 नाम मंगवाए जाने की जगह 4-5 नाम मंगवाए जाएं ताकि पार्टी के सामने अधिक से अधिक उम्मीदवारों का पैनल पहुंच सके और पार्टी उनमें से विनिबलिटी के हिसाब से प्रत्याशी छांट सके।

क्या संघ के मंत्र से निकलेगी जीत की हैट्रिक?

बीजेपी के साथ समन्वय का काम देखने वाले आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार की कर्मभूमि भी हरियाणा रही है। लिहाजा हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर वे भी नहीं चाहते कि सूबे की सत्ता पर बीजेपी और संघ की पकड़ कमजोर हो। ऐसे में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए आरएसएस के सभी अनुसंगिकों का अपेक्षित सहयोग और कोऑर्डिनेशन बेहतर ढंग से चले इसकी पूरी कवायद की जा रही है। इस सिलसिले में शनिवार को ही दिल्ली में भी बीजेपी की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के सभी प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में पीएम मोदी ने सभी से आगामी विधानसभा चुनावों में जी जान से जुट जाने क आह्वान किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow