राजस्थान के CM को लेकर सोनू निगम क्यों हुए गुस्सा ! सिंगर बोले- आया ही मत करो
लेकिन जब सोनू परफॉर्म कर रहे थे, तो सीएम शर्मा और कई अन्य नेता वहां से उठकर चले गए। इसे लेकर अब सोनू निगम ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि अगर आप नहीं रह सकते तो बिल्कुल मत आइए।
दिग्गज गायक सोनू निगम ने हाल ही में राजस्थान में एक कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया था। लेकिन वहां के राजनेताओं के व्यवहार के बाद वे काफी नाराज नजर आ रहे हैं। सोनू को 'राइजिंग राजस्थान' में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। इस शो में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई बड़े नेता और विदेशी प्रतिनिधि शामिल हुए थे। लेकिन जब सोनू परफॉर्म कर रहे थे, तो सीएम शर्मा और कई अन्य नेता वहां से उठकर चले गए। इसे लेकर अब सोनू निगम ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि अगर आप नहीं रह सकते तो बिल्कुल मत आइए।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए अपने वीडियो में सोनू निगम कहते हैं, “अभी मैं एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं, जयपुर में, अभी अभी खत्म किया है, बहुत सारे अच्छे लोग आए थे, राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए दुनिया के कोने कोने से डेलिगेट्स आए थे, सीएम साब (भजनलाल शर्मा) थे, खेल मंत्री थे, काफी लोग थे, अंधेरे में मैं सबको देख भी नहीं पाया, बहुत लोग थे, शो के बीच में मैंने देखा कि सीएम साब और बाकी लोग जो रहे थे, वो सब उठकर चले गए, उनके जाते ही जितने भी डेलिगेट्स थे वो भी चले गए।”
राजनेताओं से की ये अपील
सोनू निगम ने राजनेताओं से गुजारिश करते हुए कहा, “मेरा सभी पोलिटिशियन से निवेदन है कि अगर आप ही अपने आर्टिस्ट की कद्र नहीं करेंगे, तो बाहर के लोग क्या करेंगे. वो भी क्या सोचते होंगे. ऐसा तो कभी मैंने देखा नहीं कि अमेरिका में कोई परफॉर्म कर रहा हो और वहां के राष्ट्रपति उठकर चले जाएं. बोल के जाएगा, शायद नहीं जाएगा. तो मेरा आपसे निवेदन है कि अगर आपको उठकर जाना होता है तो आप आया मत करो या शो शुरू होने से पहले चले जाया करो.”
“ये सरस्वती का अपमान है”
साथ ही सोनू ने आगे कहा, “किसी भी आर्टिस्ट के परफॉर्मेंस के बीच में उठकर जाना, ये बड़ी न कद्रदानी है. ये सरस्वती का अपमान है, क्योंकि ये मैंने नोटिस नहीं किया, जब आप लोग गए तो उसके बाद मुझे सभी लोगों के मैसेज आए कि ऐसे शोज़ नहीं करना चाहिए. आपको राजनेताओं के लिए परफॉर्म नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर वो उठकर जा रहे हैं तो ये आर्ट की कद्र नहीं होती।”
सोनू ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “मेरा आपसे निवेदन है कि आप लोगों को जाना ही हो तो परफॉर्मेंस से पहले चले जाया कीजिए, बैठा ही मत करो, मैं जानता हूं कि आप बिज़ी रहते हैं, आप लोग महान हैं। आप लोगों के पास बहुत काम होते हैं, आप लोग सारी जिम्मेदारी संभालते हैं तो एक शो में बैठकर आपको अपना टाइम नहीं वेस्ट करना चाहिए, तो आप पहले ही चले जाया करो।”
What's Your Reaction?