दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन? BJP कल कर सकती है बड़ा एलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, अब इस सस्पेंस के खत्म होने की घड़ी आ गई है

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, अब इस सस्पेंस के खत्म होने की घड़ी आ गई है।
सोमवार को BJP विधायक दल की अहम बैठक
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार दोपहर करीब 3 बजे नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में दिल्ली के सभी बीजेपी विधायक और सातों सांसद शामिल होंगे। इसी बैठक में विधायक दल का नेता चुना जा सकता है, जिससे यह तय हो जाएगा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।
सोमवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है BJP
विधायक दल के नेता का चयन होने के बाद, बीजेपी सोमवार को ही उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। इसके लिए पार्टी के पर्यवेक्षकों के नाम का एलान आज रात तक किया जा सकता है।
BJP ने 48 सीटों के साथ हासिल की बड़ी जीत
इस बार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर जीत दर्ज कर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के शासन को खत्म कर दिया है। वहीं, AAP को केवल 22 सीटों से संतोष करना पड़ा है।
BJP नेतृत्व कर रहा मंथन
मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी अटकलों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों और मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित नामों पर चर्चा की गई।
What's Your Reaction?






