विधानसभा चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? फैसला होगा आज
महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति (भाजपा-शिवसेना-एनसीपी) या महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस-शिवसेना यूबीटी-एनसीपी शरद पवार खेमा) में किसकी ताजपोशी होने वाली है, इस सवाल का जवाब आज दोपहर तक मिल जाने की संभावना है।
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। कुल 4136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। मतगणना में सबसे पहले डाक मतों की गिनती होगी और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतों की गिनती होगी।
महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति (भाजपा-शिवसेना-एनसीपी) या महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस-शिवसेना यूबीटी-एनसीपी शरद पवार खेमा) में किसकी ताजपोशी होने वाली है, इस सवाल का जवाब आज दोपहर तक मिल जाने की संभावना है। वहीं, झारखंड में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) अगली सरकार बनाएगा या झामुमो नीत गठबंधन एक बार फिर सत्ता में आएगा, इस सवाल का जवाब आज मिल जाएगा।
8 बजे से शुरू होगी मतगणना
आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक किसके पास बहुमत होगा या कौन सबसे बड़ी पार्टी है? इस सवाल पर तस्वीर साफ हो जाएगी। आपको बता दें कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 20 मई को मतदान हुआ था, इस चुनाव में महाराष्ट्र में कुल मतदान में 4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
What's Your Reaction?