कौन हैं मंजू हुड्डा, जो भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ लड़ेंगी हरियाणा विधानसभा चुनाव 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सीट गढ़ी किलोई सांपला से मंजू हुड्डा को चुनावी मैदान में उतार दिया है।

Sep 7, 2024 - 11:16
 44
कौन हैं मंजू हुड्डा, जो भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ लड़ेंगी हरियाणा विधानसभा चुनाव 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सीट गढ़ी किलोई सांपला से मंजू हुड्डा को चुनावी मैदान में उतार दिया है। मंजू हुड्डा, रोहतक के गैंगस्टर राजेश हुड्डा सरकारी की पत्नी हैं। मंजू को 2022 में रोहतक के निर्दलीय जिला पंचायत के चुनाव में चेयरपर्सन चुना गया था, जिसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गईं। 

पिता रह चुके हैं हरियाणा पुलिस में डीएसपी 

मंजू हुड्डा का कहना है कि उन्हें राजनीति में आने का प्रेरणा अपने पिता और पति से मिली है। मंजू के पिता प्रदीप यादव हरियाणा पुलिस में डीएसपी रह चुके हैं।  जबकि, उनके पति राजेश हुड्डा पर हत्या, अपहरण, और लूटपाट के दर्जनों मामले हरियाणा, यूपी, और राजस्थान में दर्ज हैं। मंजू हुड्डा ने गढ़ी किलोई से टिकट मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी नेतृत्व का आभार जताया।  उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पिता तुल्य बताते हुए कहा है कि वे जल्द उनसे आशीर्वाद लेने भी जाएंगी। अब देखना ये है, कि क्या मंजू हुड्डा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कर्मभूमि मानी जाने वाली गढ़ी किलोई सांपला सीट की चुनावी जंग में बाजी मार पाती हैं या नहीं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow