छांगुर की मदद कर रहे थे 4 प्रशासनिक अधिकारी ?
इन अफसरों पर छांगुर बाबा के इशारों पर काम करने का आरोप है और ये कई मौकों पर उसे संरक्षण भी देते थे

धर्मांतरण और देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर एजेंसियों जांच जारी है, परत-दर-परत छांगुर के राज खुलते जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अब तक की जांच पड़ताल में बेहद चौकानें वाले खुलासे हो रहे हैं। अब कुछ अफसरों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक एसटीएस की गोपनीय जांच में खुलासा हुआ है कि छांगुर के मददगार रहे चार प्रशासनिक अफसरों के नाम सामने आए हैं, ये सभी अफसर साल 2019 से 2024 के बीच बलरामपुर में तैनात रहे हैं। इनमें एक एडीएम, दो सर्किल ऑफिसर और एक इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।
इन अफसरों पर छांगुर बाबा के इशारों पर काम करने का आरोप है और ये कई मौकों पर उसे संरक्षण भी देते थे, हालांकि अभी इन नामों को औपचारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
What's Your Reaction?






