3 जुलाई से देखें श्री अमरनाथ जी की आरती का सीधा प्रसारण MH ONE NEWS चैनल पर
कल यानी 3 जुलाई से आप श्री अमरनाथ जी की आरती का सीधा प्रसारण MH ONE NEWS चैनल के YOUTUBE व FACEBOOK पेज पर सुबह 5:30 AM पर व शाम 4:30 PM बजे देख सकते हैं।

3 जुलाई यानी कल से शुरू होने जा रही 38 दिनों की श्री अमरनाथ जी की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो चुका है, जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना किया। श्री अमरनाथ जी की यात्रा को देखते हुए इस बार हाईटेक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
कल यानी 3 जुलाई से आप श्री अमरनाथ जी की आरती का सीधा प्रसारण MH ONE NEWS और SHRADDHA MH ONE चैनल के YOUTUBE व FACEBOOK पेज पर सुबह 5:30 AM पर व शाम 4:30 PM बजे देख सकते हैं।
What's Your Reaction?






