राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन बिल पास, पक्ष में पड़े 128 और विपक्ष में 95 वोट
पक्ष में पड़े 128 और विपक्ष में 95 वोट

वक्फ संशोधन विधेयक पर 12 घंटे से अधिक की बहस के बाद बुधवार (02 अप्रैल, 2025) देर रात लोकसभा में इसे पारित कर दिया गया। इसके बाद गुरुवार (03 अप्रैल, 2025) को इस विधेयक को राज्यसभा में चर्चा के लिए रखा गया। यहां से भी यह विधेयक पारित हो गया।
विधेयक के पक्ष में 128 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में 95 वोट पड़े। इस दौरान अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जेपीसी के कई सुझाव स्वीकार किए गए।
What's Your Reaction?






