लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास, अब राज्यसभा में होगी अग्निपरीक्षा

इस विधेयक को जेपीसी में लंबी चर्चा और रायशुमारी के बाद बुधवार को संसद के निचले सदन (लोकसभा) में पेश किया गया था, जिस पर लंबी चर्चा और हंगामा हुआ।

Apr 3, 2025 - 07:15
Apr 3, 2025 - 08:01
 10
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास, अब राज्यसभा में होगी अग्निपरीक्षा
Advertisement
Advertisement

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है। सबसे पहले अलग-अलग सदस्यों के संशोधनों पर ध्वनि मत से मतदान हुआ। सभी विपक्षी नेताओं के संशोधनों को खारिज कर दिया गया। वहीं, संशोधित वक्फ विधेयक के पक्ष में कुल 288 वोट पड़े, जबकि इसके खिलाफ 232 वोट पड़े।

अब इसे गुरुवार को संसद के उच्च सदन (राज्यसभा) में पेश किया जाएगा। इस विधेयक को जेपीसी में लंबी चर्चा और रायशुमारी के बाद बुधवार को संसद के निचले सदन (लोकसभा) में पेश किया गया था, जिस पर लंबी चर्चा और हंगामा हुआ।

विपक्ष ने इस विधेयक को असंवैधानिक करार दिया। एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध जताते हुए सदन में बिल की कॉपी फाड़ दी। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बोलते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। आइए जानते हैं इस विधेयक पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से क्या कहा गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow