'मान' सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को मिली खेतों से रेत निकालने की इजाजत
पंजाब में आई बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का दर्द झेल रहे किसानों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को राहत की बड़ी घोषणा की। पंजाब कैबिनेट ने फैसला लिया है कि राज्य के किसानों को अब 20 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा, ये मुआवजा राशि देश भर में किसानों को मिलने वाली सबसे ज्यादा मदद मानी जा रही है।
बता दें की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बीते तीन दिन से अस्पताल में भर्ती हैं, इसके बावजूद उन्होंने अस्पताल से ही उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया और किसानों के लिए इस पैकेज को मंजूरी दी।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर हाल में अपने अन्नदाताओं के साथ खड़ी है, इसके साथ ही बैठक में एक और अहम फैसले “जिसका खेत, उसकी रेत” योजना को भी मंजूरी दी गई है। इस फैसले के बाद अब जिन खेतों में बाढ़ के दौरान रेत जमा हो गई है, वहां का मालिकाना हक किसान को ही मिलेगा। यानी किसान उस रेत को बेचकर अतिरिक्त आमदनी कमा सकेंगे।
सरकार का दावा है कि इस फैसले से किसानों को दोहरा फायदा होगा, एक तरफ खेत साफ होंगे और दूसरी तरफ उन्हें आर्थिक मदद भी मिलेगी।
What's Your Reaction?