हरियाणा में शुरू हो गया मतदान, घर-घर जाकर मतदान करवा रही प्रशासन की टीमें

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा में 85 वर्ष से अधिक आयु के तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान करवाने का कार्य शुरू हो गया है।

Sep 28, 2024 - 14:10
 38
हरियाणा में शुरू हो गया मतदान, घर-घर जाकर मतदान करवा रही प्रशासन की टीमें
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा में 85 वर्ष से अधिक आयु के तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान करवाने का कार्य शुरू हो गया है। हरियाणा में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग शुरू की है। होम वोटिंग के लिए जिला स्तर पर टीमों का गठन किया गया है।

बुजुर्गों को सुविधा से मिल रही राहत

हालांकि विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। घर-घर जाकर मतदान करवाने के लिए प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी के नेतृत्व में बीएलओ के माध्यम से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैलेट और बाक्स के साथ वोट डलवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

वोट डालने के बाद बुजुर्गों और दिव्यांगों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा प्रदान की गई इस सुविधा से काफी राहत मिली है। स्वजनों ने भी निर्वाचन आयोग की इस सुविधा को सराहा और कहा कि इससे बुजुर्गों और दिव्यांगों को मतदान में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow