पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के मद्देनजर  पुलिस के 6 हजार से ज्यादा जवान तैनात 

कांग्रेस ने बरनाला में कुलदीप सिंह ढिल्लों को मैदान में उतारा है वहीं अगर बात भारतीय जनता पार्टी की करें तो भाजपा ने बरनाला उपचुनाव के लिए केवल सिंह ढिल्लों पर दांव खेला है। 

Nov 20, 2024 - 09:07
 6
पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के मद्देनजर  पुलिस के 6 हजार से ज्यादा जवान तैनात 
Advertisement
Advertisement

पंजाब में आज चार विधानसभा सीट, चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और बरनाला में उपचुनाव के लिए वोटिंग की शुरूआत हो गई है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पंजाब पुलिस के 6 हजार 481 जवान, अधिकारी और केंद्रीय सशस्त्र बलों की 17 कंपनियां तैनात की गई हैं वहीं 3 हजार 868 मतदान कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। इन सभी 4 सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। 

बता दें  कि इन चारों सीटों पर कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं विधानसभा क्षेत्र डेरा बाबा नानक की बात करें तो डेरा बाबा नानक में 1 लाख 93 हजार 376 मतदाता हैं और यहां 241 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इनमें से 61 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

डेरा बाबा नानक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर और आम आदमी पार्टी के गुरदीप सिंह रंधावा के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है वहीं बीजेपी ने अकाली दल छोड़कर आए रविकरण सिंह काहलों को चुनावी मैदान में उतारा है हालांकि अकाली दल इस बार उपचुनाव नहीं लड़ रही है। 

वहीं चब्बेवाल सीट की बात करें तो चब्बेवाल में कुल 1 लाख 59 हजार 432 मतदाता हैं जिसके लिए यहां 205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 50 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ. इशांक कुमार के बेटे राज कुमार पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं वहीं कांग्रेस ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत कुमार और बीजेपी ने पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल को मैदान में उतारा है। 

गौरतलब हो कि बीजेपी उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल 4 बार विधायक रह चुके हैं और वह कैबिनेट का भी हिस्सा रह चुके हैं। इस सीट पर 2012 से कांग्रेस का कब्जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग यहां से लगातार तीन बार विधायक चुने गए हैं। 2022 में भी आप की लहर होने के बावजूद राजा वरिंग ने जीत दर्ज की थी हालांकि उनकी जीत का अंतर केवल 1 हजार 349 वोट रहा था और इस बार कांग्रेसने उनकी पत्नी अमृता वारिंग को चुनावी रन में उतारा है वहीं, शिरोमणि अकाली दल के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों इस बार 'आप' के उम्मीदवार हैं, जो 2022 के विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे। 

बरनाला की बात करें तो बरानाला में 1 लाख 77 हजार 426 मतदाता हैं यहां हरिंदर सिंह धालीवाल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं, जो सांसद मीत हेयर के काफी करीबी माने जाते हैं। कांग्रेस ने बरनाला में कुलदीप सिंह ढिल्लों को मैदान में उतारा है वहीं अगर बात भारतीय जनता पार्टी की करें तो भाजपा ने बरनाला उपचुनाव के लिए केवल सिंह ढिल्लों पर दांव खेला है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow