पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, शाम 4 बजे तक डाले जाएंगे वोट
पंचायत चुनाव में सरपंच के लिए 3 हजार 7 सौ 98 उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं साथ ही 48 हजार से ज्यादा पंच का भी निर्विरोध चुनाव हो चुका है। निर्विरोध
पंजाब में 13237 ग्राम पंचायतों में आज मतदान जारी है, मतदान की यह प्रक्रिया शाम 4 बजे तक जारी रहेगी बता दें कि मतदान खत्म होने के बाद मतगणना की जाएगी और आज ही नतीजे घोषित किए जाएंगे। पंचायत चुनाव में पंच और सरपंच के चुनाव के लिए कुल एक करोड़ तैंतीस लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
पंजाब सरकार ने प्रदेश में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए कई कदम उठाए हैं, वहीं चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर 96 हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है साथ ही चुनाव तक सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।
पंचायत चुनाव में बैलट पेपर के जरिए मतदान किया जा रहा है, बैलट पेपर पर नोटा का भी ऑप्शन दिया गया है। पंचायत चुनाव में सरपंच के लिए 3 हजार 7 सौ 98 उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं साथ ही 48 हजार से ज्यादा पंच का भी निर्विरोध चुनाव हो चुका है।
What's Your Reaction?