डिलीट या हैक... विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर एक्टिव, फैन्स में मचा था हड़कंप
क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों की नींद उड़ाने वाले ‘किंग’ विराट कोहली ने बीते 24 घंटों में अपने फैंस को सोशल मीडिया पर जबरदस्त टेंशन दे दी। 30 जनवरी की रात अचानक विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट गायब हो गया, जिससे फैन्स में हड़कंप मच गया। हालांकि अब उनका अकाउंट दोबारा एक्टिव हो चुका है
क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों की नींद उड़ाने वाले ‘किंग’ विराट कोहली ने बीते 24 घंटों में अपने फैंस को सोशल मीडिया पर जबरदस्त टेंशन दे दी। 30 जनवरी की रात अचानक विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट गायब हो गया, जिससे फैन्स में हड़कंप मच गया। हालांकि अब उनका अकाउंट दोबारा एक्टिव हो चुका है।
फिर से एक्टिव हुआ विराट कोहली का इंस्टाग्राम
30 जनवरी की रात जैसे ही फैंस ने विराट कोहली की प्रोफाइल सर्च की, स्क्रीन पर “User Not Found” का मैसेज दिखाई देने लगा। कुछ ही मिनटों में यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई कि 270 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला यह मेगा अकाउंट या तो डिलीट हो गया है या फिर हैक कर लिया गया है। इस सस्पेंस को और बढ़ा दिया विराट के भाई विकास कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट के भी उसी समय गायब होने से, जिससे लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे।
आखिर क्यों हुआ अकाउंट गायब?
विराट कोहली एशिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं। ऐसे में उनका अकाउंट कुछ घंटों के लिए भी गायब होना सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि ब्रांड्स और डिजिटल वर्ल्ड के लिए भी बड़ी खबर बन गया। हालांकि अब अकाउंट दोबारा नजर आ रहा है, लेकिन अब तक न तो विराट कोहली और न ही मेटा (Meta) की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया है कि यह कोई तकनीकी खराबी (Technical Glitch) थी या विराट ने खुद ही अकाउंट को अस्थायी रूप से डी-एक्टिवेट किया था।
फैंस में मचा था बवाल
विराट का अकाउंट अचानक गायब होने से फैंस सोशल मीडिया पर काफी चिंतित नजर आए। कई लोगों ने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल हैंडल पर सवाल उठाए, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में रिएक्शन भी दिए।
यहां तक कि कई फैंस ने अनुष्का शर्मा के अकाउंट पर कमेंट कर पूछा
“भाभी, भैया का इंस्टाग्राम कहां चला गया?”
अकाउंट के वापस आने के बाद फैंस ने राहत की सांस जरूर ली, लेकिन इसके पीछे की असली वजह अब भी रहस्य बनी हुई है।
What's Your Reaction?