बांग्लादेश में चुनाव से पहले हिंसा तेज, BNP के पूर्व नेता अजीजुर रहमान मुसब्बिर की गोली मारकर हत्या
ताजा घटना राजधानी ढाका से सामने आई है, जहां BNP से जुड़े एक स्वयंसेवी संगठन के पूर्व नेता अजीजुर रहमान मुसब्बिर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात करवान बाजार–पंथापथ इलाके में बुधवार (7 जनवरी) शाम को हुई।
बांग्लादेश में चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा घटना राजधानी ढाका से सामने आई है, जहां BNP से जुड़े एक स्वयंसेवी संगठन के पूर्व नेता अजीजुर रहमान मुसब्बिर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात करवान बाजार–पंथापथ इलाके में बुधवार (7 जनवरी) शाम को हुई।
जानकारी के मुताबिक, ढाका मेट्रोपॉलिटन नॉर्थ वॉलंटियर पार्टी के पूर्व सदस्य सचिव अजीजुर रहमान मुसब्बिर को बदमाशों ने ग्रीन रोड इलाके में करीब 8:30 बजे बेहद नजदीक से गोली मारी। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़े, उन्हें तुरंत BRB अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक अन्य व्यक्ति भी घायल
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) के तेजगांव डिविजन के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त फजलुल करीम ने बताया कि इस फायरिंग की घटना में दो लोगों को गोली लगी। अजीजुर रहमान मुसब्बिर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, मुसब्बिर के पेट में गोली लगी थी।
नजदीक से की गई फायरिंग
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने काफी नजदीक से कई राउंड फायरिंग की और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम
घटना के बाद मंगलवार देर रात करवान बाजार इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने सार्क फाउंटेन चौराहे को जाम कर दिया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। रात करीब 10:30 बजे सेना के जवानों ने मौके पर पहुंचकर सड़क खाली कराई।
हालांकि इसके बाद भी प्रदर्शनकारी दोबारा इकट्ठा हो गए, जिसके चलते सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस और सेना की टुकड़ियां कई घंटों तक तैनात रहीं और वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया गया।
चुनाव से पहले बढ़ती हिंसा
बांग्लादेश में 12 फरवरी को चुनाव होने हैं। इससे पहले देश में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। हाल ही में प्रमुख छात्र नेता उस्मान शरीफ हादी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा कुछ हफ्ते पहले जुबो दल के एक नेता को भी गोली मारे जाने की घटना सामने आई थी।
जांच जारी
अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। चुनाव से पहले बढ़ती हिंसा ने बांग्लादेश की सुरक्षा व्यवस्था और राजनीतिक हालात पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
What's Your Reaction?