तीसरे अमृत स्नान को लेकर मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री पर रोक, 1700 मेडिकल फोर्स तैनात 

सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस, पैरामिलिट्री के अलावा होम गार्ड्स, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस और यूपी एसटीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।  

Feb 3, 2025 - 04:46
 13
तीसरे अमृत स्नान को लेकर मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री पर रोक, 1700 मेडिकल फोर्स तैनात 
Advertisement
Advertisement

विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में बसंत पंचमी के अवसर पर संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बन रहा है।  सुबह से ही घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज वसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर संगम में डुबकी लगाने के लिए करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे हैं। 

आज अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के लिए सेफ कॉरिडोर बनाया गया है, ताकि आखाड़ों के स्नान के दौरान उस रास्ते पर कोई आम श्रद्धालु प्रवेश न करे। कुंभ मेला प्रशासन ने आज शाम तक करीब पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगाया है। इसी के साथ भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। संगम जाने वाली सड़कों पर हर तरफ आस्था, उत्साह और उल्लास देखा जा रहा है। 

सुरक्षा और भीड़ के मद्देनजर मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।  मेला क्षेत्र के इंट्री प्वाइंटों, संगम और  पांटून पुलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस, पैरामिलिट्री के अलावा होम गार्ड्स, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस और यूपी एसटीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।  

तीसरे अमृत स्नान को लेकर प्रयागराज मंडल के डॉक्टरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। 1700 से अधिक मेडिकल फोर्स महाकुंभ नगर से एसआरएन अस्पताल में तैनात है। वहीं 6 फरवरी तक सभी चिकित्सकों को अस्पताल में रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश रोडवेज की 2500 बसों को श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक छोड़ने के लिए लगाया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow