Uttrakhand : अंकिता भंडारी हत्याकांड केस में नया मोड़, CM धामी ने की केंद्र से CBI जांच कराने की सिफारिश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सिफारिश की कि राज्य सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच CBI को सौंपेगी।

Jan 9, 2026 - 19:07
Jan 9, 2026 - 19:07
 14
Uttrakhand : अंकिता भंडारी हत्याकांड केस में नया मोड़, CM धामी ने की केंद्र से CBI जांच कराने की सिफारिश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सिफारिश की कि राज्य सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच CBI को सौंपेगी। CM धामी ने कहा कि यह फैसला उन्होंने अंकिता के माता-पिता से मुलाकात के बाद लिया है।

अंकिता भंडारी हमारे राज्य की बेटी - CM धामी

CM धामी ने कहा कि अंकिता भंडारी हमारे राज्य की बेटी थी। उसके माता-पिता की इच्छा और सम्मान को देखते हुए हमने इस पूरे मामले की CBI जांच की सिफारिश की है। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार अंकिता को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही, इसमें शामिल किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा, जो भी इस अपराध में शामिल है, उसे कानून के तहत कठोर सजा मिलेगी।

आजीवन कारावास की सजा सुनाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अंकिता भंडारी की मौत के बाद SIT की टीम गठित की गई थी। जिसने गहन जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। निचली अदालत ने सुनवाई के बाद सभी दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

नई ऑडियो क्लिप्स की जांच जारी

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऑडियो क्लिप्स सामने आई है। इस बारे में मुख्यमंत्री ने बताया कि अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं और इनकी जांच की प्रक्रिया जारी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।