Uttarakhand : हरिद्वार में शताब्दी समारोह का भव्य शुभारंभ, CM धामी समेत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत भी रहे मौजूद

हरिद्वार के बैरागी कैंप स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में अखंड ज्योति एवं माता भगवती देवी शर्मा की शताब्दी के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह का उद्घाटन आज किया गया।

Jan 18, 2026 - 16:13
Jan 18, 2026 - 16:14
 28
Uttarakhand : हरिद्वार में शताब्दी समारोह का भव्य शुभारंभ, CM धामी समेत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत भी रहे मौजूद
CM Dhami and Union Minister Gajendra Shekhawat

हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में अखंड ज्योति एवं वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी समारोह का शुभारंभ हो गया है। इस ऐतिहासिक आयोजन के उद्घाटन अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ध्वज वंदन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत आज सांस्कृतिक चेतना के नए दौर में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि जो भारत कभी गुलामी की मानसिकता से जकड़ा हुआ था, वह अब अपनी सनातन परंपराओं, मूल्यों और विरासत पर गर्व के साथ आगे बढ़ रहा है।

करीब डेढ़ हजार मेधावी विद्यार्थियों का होगा सम्मान

समारोह के अंतर्गत त्रिवेणी संगम कार्यक्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में 19 जनवरी को विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग डेढ़ हजार छात्र-छात्राओं को स्नातक, परास्नातक और शोध उपाधियां प्रदान की जाएंगी। वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

करीब 60 हजार साधक आयोजन के बनेंगे साक्षी

पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की साधना के सौ वर्ष पूरे होने और अखंड ज्योति व माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी के अवसर पर यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में देव संस्कृति विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह भी संपन्न होगा।

अखिल विश्व गायत्री परिवार से जुड़े देश-विदेश के करीब 60 हजार साधक इस आयोजन के साक्षी बनेंगे। वहीं खास बात यह है कि मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान देश की कई प्रतिष्ठित हस्तियों के करकमलों से किया जाएगा।

आदिवासी स्वयंसेवकों का विशाल सम्मेलन

इसी दिन सायंकाल मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित देश के अलग-अलग राज्यों से आए आदिवासी स्वयंसेवकों का भव्य सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

इस सम्मेलन के माध्यम से सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उत्थान का सशक्त संदेश देशभर में पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow