J&K : किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, ड्रोन और हेलीकॉप्टर से निगरानी सख्त
जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान, आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। सेना ने ड्रोन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करके इलाके की निगरानी बढ़ा दी है।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिले के दुर्गम वन क्षेत्र सिंहपुर में सेना द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।
इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
सेना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, दोपहर के समय चतरू सेक्टर के मन्द्रल–सिंघूरा इलाके के पास स्थित सोननार गांव में घेराबंदी एवं सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को रवाना किया गया है। सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की संभावना है।
जैश-ए-मोहम्मद से संबंध की जताई जा रही आशंका
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में फंसे आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हो सकते हैं। आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है, ताकि किसी भी आतंकी को भागने का मौका न मिले। हालांकि, आतंकियों की पहचान को लेकर आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।
ड्रोन और हेलीकॉप्टर से की जा रही निगरानी
पुलिस और सेना के जवान अत्यंत सतर्कता के साथ ऑपरेशन को आगे बढ़ा रहे हैं। मुठभेड़ स्थल से लगातार भारी गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों के पास AK-47 राइफल, ग्रेनेड और अन्य अत्याधुनिक हथियार मौजूद हैं।
स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए हवाई निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। किश्तवाड़ जिला प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। ऑपरेशन से जुड़ी आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सनी देओल की फिल्म ने रिलीज से पहले तोड़ा ‘धुरंधर’ का बड़ा रिक...
What's Your Reaction?