Uttarakhand : हरकी पैड़ी में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन, जगह-जगह लगे ‘गैर हिंदू प्रवेश निषेध’ के बोर्ड
तीर्थनगरी हरिद्वार में धार्मिक मर्यादा को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। हरकी पैड़ी क्षेत्र में ‘अहिंदू प्रवेश निषेध क्षेत्र’ के बोर्ड लगाए गए हैं, जिन पर साफ लिखा है कि गैर हिंदुओं का प्रवेश मना है।
तीर्थनगरी हरिद्वार में धार्मिक मर्यादा को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। हरकी पैड़ी क्षेत्र में ‘अहिंदू प्रवेश निषेध क्षेत्र’ के बोर्ड लगाए गए हैं, जिन पर साफ लिखा है कि गैर हिंदुओं का प्रवेश मना है। यह बोर्ड शुक्रवार सुबह गंगा सभा संस्था की ओर से ब्रह्मकुंड और उसके आसपास लगाए गए। इन बोर्डों पर हरिद्वार नगरपालिका के उपनियमों का हवाला दिया गया है, जबकि यह गंगा सभा के नाम से नहीं लगाए गए हैं।
वायरल वीडियो के बाद उठाया कदम
यह फैसला तब आया जब हाल ही में दो गैर हिंदू युवक में हर की पैड़ी पर घूमते नजर आए थे। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद स्थानीय तीर्थ पुरोहितों और धार्मिक संगठनों ने इसका विरोध किया और पवित्र स्थल की धार्मिक मर्यादा बनाए रखने की मांग उठाई।
हर की पैड़ी का धार्मिक महत्व
हर की पैड़ी हिंदू धर्म के चार प्रमुख तीर्थों में से एक मानी जाती है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान और दान-पुण्य करने आते हैं। यह स्थान कुंभ और अर्धकुंभ मेले का भी केंद्र होता है। बता दें कि श्री गंगा सभा संस्था की स्थापना महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी, जो हर की पैड़ी क्षेत्र की व्यवस्थाएं देखती है। वर्तमान में संस्था के अध्यक्ष नितिन गौतम हैं, जिन्होंने हाल ही में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग की थी।
What's Your Reaction?