Uttarakhand : हरकी पैड़ी में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन, जगह-जगह लगे ‘गैर हिंदू प्रवेश निषेध’ के बोर्ड

तीर्थनगरी हरिद्वार में धार्मिक मर्यादा को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। हरकी पैड़ी क्षेत्र में ‘अहिंदू प्रवेश निषेध क्षेत्र’ के बोर्ड लगाए गए हैं, जिन पर साफ लिखा है कि गैर हिंदुओं का प्रवेश मना है।

Jan 16, 2026 - 14:32
Jan 16, 2026 - 14:33
 19
Uttarakhand : हरकी पैड़ी में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन, जगह-जगह लगे ‘गैर हिंदू प्रवेश निषेध’ के बोर्ड

तीर्थनगरी हरिद्वार में धार्मिक मर्यादा को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। हरकी पैड़ी क्षेत्र में ‘अहिंदू प्रवेश निषेध क्षेत्र’ के बोर्ड लगाए गए हैं, जिन पर साफ लिखा है कि गैर हिंदुओं का प्रवेश मना है। यह बोर्ड शुक्रवार सुबह गंगा सभा संस्था की ओर से ब्रह्मकुंड और उसके आसपास लगाए गए। इन बोर्डों पर हरिद्वार नगरपालिका के उपनियमों का हवाला दिया गया है, जबकि यह गंगा सभा के नाम से नहीं लगाए गए हैं।

हरिद्वार में हर की पौड़ी पर लगे अहिंदुओं का प्रवेश निषेध वाले पोस्टर, गंगा  सभा क्यों कर रही ये मांग | Posters prohibiting entry of non-Hindus at Har  Ki Pauri in Haridwar.

वायरल वीडियो के बाद उठाया कदम

यह फैसला तब आया जब हाल ही में दो गैर हिंदू युवक में हर की पैड़ी पर घूमते नजर आए थे। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद स्थानीय तीर्थ पुरोहितों और धार्मिक संगठनों ने इसका विरोध किया और पवित्र स्थल की धार्मिक मर्यादा बनाए रखने की मांग उठाई।

हर की पैड़ी का धार्मिक महत्व

हर की पैड़ी हिंदू धर्म के चार प्रमुख तीर्थों में से एक मानी जाती है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान और दान-पुण्य करने आते हैं। यह स्थान कुंभ और अर्धकुंभ मेले का भी केंद्र होता है। बता दें कि श्री गंगा सभा संस्था की स्थापना महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी, जो हर की पैड़ी क्षेत्र की व्यवस्थाएं देखती है। वर्तमान में संस्था के अध्यक्ष नितिन गौतम हैं, जिन्होंने हाल ही में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग की थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।