UP में गायों के लिए हुआ विशेष इंतजाम, करीब 20 जिलों में बने कंट्रोल रूम, CCTV से हो रही आश्रय स्थलों की निगरानी
प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि गौशालाओं में व्यवस्थाओं की बेहतर निगरानी और तालमेल के लिए राज्य के 20 जिलों के विकास भवनों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेशभर के गौ-आश्रय स्थलों की निगरानी, संचालन और सुविधाओं को सशक्त बनाने का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में संचालित 6,718 ग्रामीण गौ-आश्रय स्थलों में से 65 जनपदों के 4,366 स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा चुका है। शेष जनपदों में भी निगरानी तंत्र को मजबूत करने की प्रक्रिया तेजी से प्रगति पर है।
इसके साथ ही हरदोई, आगरा, जालौन सहित प्रदेश के 20 जनपदों के विकास भवनों में केंद्रीकृत निगरानी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इन कंट्रोल रूमों के माध्यम से गौ-आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं पर निरंतर नजर रखी जा रही है, जिससे संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो रही है।
योगी सरकार गोवंश के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध
योगी सरकार निराश्रित गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में गौ-आश्रय स्थलों पर शेड निर्माण, स्वच्छ चारा और पेयजल की उपलब्धता, खड़ंजा, भूसा भंडारण कक्ष, उपचार कक्ष, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सोलर लाइट जैसी सुविधाओं को सुव्यवस्थित रूप से विकसित किया जा रहा है।
20 जनपदों में कार्यरत निगरानी कंट्रोल रूम
पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने जानकारी दी कि गौ-आश्रय स्थलों की प्रभावी निगरानी और बेहतर समन्वय के उद्देश्य से 20 जनपदों के विकास भवनों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इनमें हरदोई, आगरा, जालौन, झांसी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, जौनपुर, अयोध्या, आजमगढ़, पीलीभीत, कौशांबी, शामली, बस्ती, अंबेडकरनगर, बलिया, एटा, अमरोहा, फर्रुखाबाद और चंदौली शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अन्य जनपदों में भी चरणबद्ध तरीके से इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। निगरानी तंत्र के सुदृढ़ होने से गौवंश की देखभाल अधिक व्यवस्थित और जिम्मेदारीपूर्ण ढंग से हो रही है तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
यह भी पढ़ें : ISRO की बड़ी कामयाबी: PSLV-C62 की सफल लॉन्चिंग, अंतरिक्ष में AI लैब से लेकर...
What's Your Reaction?