Union Budget 2024 Live : वित्त मंत्री ने महिलाओं और युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा, बिहार को मिलेगी खास मदद 

Union Budget 2024 Live :वित्त  मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। यह मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट है। उनका बजट भाषण शुरू हो गया है। 

Jul 23, 2024 - 12:03
 17
Union Budget 2024 Live : वित्त मंत्री ने महिलाओं और युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा, बिहार को मिलेगी खास मदद 
Union Budget 2024 Live : वित्त मंत्री ने महिलाओं और युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा, बिहार को मिलेगी खास मदद 

Union Budget 2024 Live : वित्त  मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। यह मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट है। उनका बजट भाषण शुरू हो गया है। 

उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है। उन्हें ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए दोबारा चुना है।  वित्त मंत्री ने कहा कि मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है।

युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी। इसमें 5000 रुपए प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपए की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।'

बिहार में विकास को मिलेगी गति 

वहीं, वित्त मंत्री ने कहा कि हम बिहार के गया में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देंगे। इससे पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। हम सड़क संपर्क परियोजनाओं के विकास में भी सहयोग करेंगे। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग, बोध गया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा और बक्सर में गंगा नदी पर 26,000 करोड़ रुपए की लागत से एक अतिरिक्त दो लेन के पुल का निर्माण होगा।'

महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान

सीतारमण ने कहा महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow