पहाड़गंज इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 3 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी
पहाड़गंज इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 3 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढह गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाने और राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम 6:35 बजे फायर ब्रिगेड को जानकारी मिली कि इमारत के बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी साइड की दीवार ढह गई, जिसके कारण कुछ लोग मलबे में फंस गए। घटनास्थल पर दिल्ली दमकल सेवा की चार गाड़ियां तुरंत पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि हादसे के कारणों पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि पहाड़गंज इलाका बहुत ही भीड़भाड़ वाला इलाका माना जाता है ऐसे में राहत बचाव कार्य में भी दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है।
What's Your Reaction?






