उद्धव ठाकरे की शिवसेना UBT ने दूसरी लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट ?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने 85+85+85 सीटों का फॉर्मूला अपनाया है। इसी के तहत उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) ने 80 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। शिवसेना यूबीटी ने 65 उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही जारी की थी और अब 15 और उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची भी घोषित कर दी है।
दूसरी सूची में धुले शहर से अनिल गोटे, चोपड़ा (अज) से राजू तडवी, जलगांव शहर से जयश्री सुनील महाजन, बुलढाणा से जयश्री शेलके, दिग्रस से पवन श्यामलाल जयस्वाल, हिंगोली से रूपाली राजेश पाटील, और परतूर से आसाराम बोराडे को टिकट मिला है। इसके अतिरिक्त देवळाली (अजा) से योगेश घोलप, कल्याण पश्चिम से सचिन बासरे, कल्याण पूर्व से धनंजय बोडारे, वडाला से श्रद्धा श्रीधर जाधव, शिवड़ी से अजय चौधरी, भायखला से मनोज जामसुतकर, श्रीगोंदा से अनुराधा राजेंद्र नागवडे, और कणकवली से संदेश भास्कर पारकर को भी पार्टी की ओर से मैदान में उतारा गया है।
महाविकास अघाड़ी के 85+85+85 फॉर्मूले के तहत शिवसेना यूबीटी को कुल 85 सीटों पर चुनाव लड़ने का अवसर है, जिसमें से 80 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं। अब पार्टी द्वारा बाकी 5 सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा जल्द होने की संभावना है।
What's Your Reaction?






