अमेरिका करेगा ईरान पर अटैक! ट्रंप के हाथ लगी ईरान की खुफिया सैन्य जानकारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के खिलाफ कार्रवाई के लिए सैन्य और गुप्त रणनीतिक विकल्पों की जानकारी दी गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के खिलाफ कार्रवाई के लिए सैन्य और गुप्त रणनीतिक विकल्पों की जानकारी दी गई है। पेंटागन ने उन्हें हवाई हमलों और लंबी दूरी की मिसाइलों के अलावा साइबर ऑपरेशन और मनोवैज्ञानिक अभियानों जैसे विकल्प भी सुझाए हैं, जो सामान्य सैन्य कार्रवाई से कहीं अधिक असरदार हो सकते हैं।
सरकारी ढांचे को बना सकते हैं निशाना
एक न्यूज एजेंसी से रक्षा विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ये अभियान ईरान की कमांड एंड कंट्रोल प्रणाली, संचार नेटवर्क और सरकारी मीडिया को बाधित करने के उद्देश्य से तैयार किए जा रहे हैं। हालांकि, अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि साइबर हमलों में ईरान की कौन-सी डिजिटल संरचनाएं निशाना बनेंगी या मनोवैज्ञानिक अभियानों को कैसे संचालित किया जाएगा।
ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज
ईरान में बीते दो हफ्तों से सरकार-विरोधी आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी (HRANA) के अनुसार, अब तक 544 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। मृतकों में से ज्यादातर गोलियों या पेलेट गन से घायल हुए थे। पिछले हफ्ते ईरानी अधिकारियों ने तेहरान में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी थीं।
व्हाइट हाउस में ट्रंप की सुरक्षा टीम की बैठक
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को व्हाइट हाउस में बैठक करेगी, जिसमें ईरान के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी । यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप खुद इस बैठक में शामिल होंगे या नहीं। 11 जनवरी को ट्रंप ने पत्रकारों से कहा था कि “ईरानी नेतृत्व बातचीत करना चाहता है, लेकिन अमेरिकी सेना कुछ बहुत मजबूत विकल्पों पर विचार कर रही है।”
अमेरिका के पास ‘मजबूत विकल्प’ तैयार
व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी केरोलिन लेविट ने 12 जनवरी को कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप जरूरत पड़ने पर सैन्य कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा, “हवाई हमले कमांडर-इन-चीफ के पास मौजूद कई विकल्पों में से सिर्फ एक हैं। कूटनीति हमेशा पहला रास्ता होती है, लेकिन ईरानी शासन सार्वजनिक रूप से जो कह रहा है, वह निजी तौर पर कुछ और संदेश दे रहा है।”
What's Your Reaction?