अमेरिका ने किया वेनेजुएला में तख्तापलट, डेल्सी रोड्रिग्ज बनीं अंतरिम राष्ट्रपति, अमेरिकी कोर्ट में चलेगा निकोलस मादुरो के खिलाफ केस

वेनेजुएला की सत्ता में बड़ा बदलाव आ गया है। अमेरिकी सेना की कार्रवाई के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Jan 4, 2026 - 11:10
Jan 4, 2026 - 11:10
 22
अमेरिका ने किया वेनेजुएला में तख्तापलट, डेल्सी रोड्रिग्ज बनीं अंतरिम राष्ट्रपति, अमेरिकी कोर्ट में चलेगा निकोलस मादुरो के खिलाफ केस

वेनेजुएला की सत्ता में बड़ा बदलाव आ गया है। अमेरिकी सेना की कार्रवाई के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी बीच ट्रम्प प्रशासन ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया है। वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने भी औपचारिक आदेश जारी कर डेल्सी को कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है।

अमेरिका लाए गए मादुरो और सिलिया

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को 4 जनवरी की आधी रात अमेरिकी सेना का विमान न्यूयॉर्क के स्टुअर्ट एयर नेशनल गार्ड बेस पर उतरा। बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच मादुरो और उनकी पत्नी को विमान से उतारा गया।  जानकारी के मुताबिक, मादुरो नीले रंग की जैकेट पहने हुए थे और हथकड़ी में नजर आए। उन्हें लंगड़ाते हुए चलते देखा गया।

अमेरिका में चलेगा मादुरो के खिलाफ केस 

मेडिकल जांच के बाद मादुरो को न्यूयॉर्क सिटी के मैनहैटन कोर्ट में पेश किया गया, जहां ड्रग्स और हथियार तस्करी से जुड़े मामलों में फेडरल मुकदमा चलाया जाएगा। अगले आदेश तक उन्हें ब्रुकलिन स्थित मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (MDC) में रखा गया है। यह जेल अमेरिका के बदनाम जेलों में एक है। 

कैसे हुई मादुरो की गिरफ्तारी

अमेरिकी सैनिकों ने 3 जनवरी की रात वेनेजुएला पर हवाई और जमीनी हमला कर राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। अमेरिका ने आरोप लगाया था कि मादुरो शासन ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में शामिल है और दक्षिण अमेरिकी ड्रग नेटवर्क को सुरक्षा दे रहा है।

MDC जेल के बारे में जानें 

मादुरो को जिस मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (MDC) में रखा गया है, उसे अमेरिका की सबसे कठिन और भीड़भाड़ वाली जेलों में से एक माना जाता है। यह जेल अपनी खराब सुविधाओं, हिंसा और बिजली संकट के लिए जाना जाता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।