1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI से जुड़े नियम
यूपीआई (Unified Payment Interface) ने डिजिटल पेमेंट को और आसान बना दिया है। अब आप चंद मिनटों में ही कहीं भी बैठकर किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई (UPI New Rules 1 August) आने के बाद अब लेनदेन के लिए हमें कैश की जरूरत नहीं। ये सिर्फ पेमेंट का जरिया नहीं,बल्कि हमारी जरूरत बन चुका है। 1 अगस्त (New Rules 1 August) यानी 3 दिन बाद ही यूपीआई में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं। इनके बारे में आपका जानना बेहद जरूरी है। आइए इन बदलावों के बारे में एक-एक करके बात करें।
क्या-क्या बदल जाएगा?
- बैलेंस चेक लिमिट
- एक ऐप में बैंक खाता चेक करना
- ऑटेपे तय समय पर ही
- पेमेंट स्टेटस चेक करने में लिमिट
- पेमेंट रिवर्सल में लिमिट
What's Your Reaction?