संभल हिंसा मामले में UP सरकार ने गठित किया न्यायिक जांच आयोग, दो महीने में जांच रिपोर्ट सौंपेगा आयोग 

आयोग घटना के अचानक होने या सुनियोजित और किसी आपराधिक षड्यंत्र का परिणाम होने के पहलुओं की जांच करेगा साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से घटना के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंध और उनसे संबंधित अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी। 

Nov 29, 2024 - 10:07
 15
संभल हिंसा मामले में UP सरकार ने गठित किया न्यायिक जांच आयोग, दो महीने में जांच रिपोर्ट सौंपेगा आयोग 
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा मामले की जांच को लेकर प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है। इस आयोग की अध्यक्षता इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार अरोड़ा करेंगे साथ ही इस आयोग में एक सेवानिवृत्त आईएएस और पूर्व डीजीपी को भी शामिल किया है। बता दें कि यह न्यायिक जांच आयोग दो महीने में अपनी जांच की रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। 

सरकार ने राज्यपाल की सहमति से जांच आयोग का गठन कर चार बिंदुओं पर पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं। आयोग घटना के अचानक होने या सुनियोजित और किसी आपराधिक षड्यंत्र का परिणाम होने के पहलुओं की जांच करेगा साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से घटना के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंध और उनसे संबंधित अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow