UP News : मौनी अमावस्या पर प्रयागराज माघ मेले में श्रद्धालुओं ने किया ‘महास्नान’

माघ मेले में पुलिस, PAC, RAF, BDS, UP ATS कमांडो और इंटेलिजेंस एजेंसियां ​​एक्टिव रूप से तैनात हैं। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, हर कोने पर नज़र रखी जा रही है।

Jan 18, 2026 - 11:16
Jan 18, 2026 - 11:16
 10
UP News : मौनी अमावस्या पर प्रयागराज माघ मेले में श्रद्धालुओं ने किया ‘महास्नान’
Prayagraj Magh Mela on Mauni Amavasya

प्रयागराज में माघ मेले के तीसरे और सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर रविवार, 18 जनवरी 2026 को श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिल रही है। तड़के ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम सहित सभी प्रमुख स्नान घाटों पर पवित्र डुबकी लगाने का सिलसिला निरंतर जारी है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत के साथ स्नान और दान का विशेष पुण्य फल माना जाता है। इसी आस्था के चलते अब तक लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।

तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर मेला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबे स्नान घाट का निर्माण किया गया है। प्रशासन का अनुमान है कि आज के दिन तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम क्षेत्र में पहुंच सकते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए घाटों पर जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फ्लड कंपनी पीएसी और प्रशिक्षित गोताखोरों की तैनाती की गई है।

ड्रोन और सीसीटीवी से हर गतिविधि पर नजर

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मेले के हर कोने पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी लगातार निगरानी की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है इसी के साथ मौनी अमावस्या के अवसर पर उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने संगम घाट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

AI कैमरों से भीड़ प्रबंधन

प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा ने बताया कि मौनी अमावस्या पर भारी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर मौजूद हैं। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। AI आधारित कैमरे और ड्रोन की मदद से भीड़ की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

वहीं पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने कहा कि मौनी अमावस्या का स्नान शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक है, लेकिन सुरक्षा और व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक-चौबंद हैं।

यह भी पढ़ें : मोहाली में नशे के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन जारी, अब तक 90 हजार से...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow