UP News : इंजीनियर की मौत के तीन दिन बाद पानी से निकाली गई कार, 5 दिन में SIT सौंपेगी रिपोर्ट
बीते शुक्रवार रात ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में हुए दर्दनाक हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई थी।
बीते शुक्रवार रात ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में हुए दर्दनाक हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई थी। घटना के लगभग तीन दिन बाद NDRF की टीम ने उनकी कार को पानी से बाहर निकाला।
कार को पहुंचा भारी नुकसान
रेस्क्यू के दौरान बाहर निकाली गई कार के सभी शीशे और सनरूफ टूटे हुए पाए गए। आशंका जताई जा रही है कि गहरे पानी में दबाव बढ़ने के कारण कार के शीशे टूटे होंगे। अब वाहन की स्थिति की जांच के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि हादसा केवल परिस्थितियों की वजह से हुआ या इसमें किसी तकनीकी खराबी की भी भूमिका थी।
हादसे के बाद प्रशासन में बड़ी कार्रवाई
घटना के बाद प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है। राज्य सरकार ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) लोकेश एम को पद से हटा दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले की निष्पक्ष जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।
पांच दिन में रिपोर्ट सौंपेगी SIT
SIT ने मंगलवार से जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टीम ने पहले नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों से पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की, जिसके बाद वह घटनास्थल के निरीक्षण के लिए पहुंची। सरकार ने SIT को पांच दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
बिल्डर हुआ गिरफ्तार
इस मामले में नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एमजेड विजटाउन परियोजना के मालिक बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद यह सवाल भी उठ रहे हैं कि भारी जलभराव वाले क्षेत्र में न तो चेतावनी संकेत लगाए गए थे और न ही पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। स्थानीय प्रशासन और विकास प्राधिकरण की लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
What's Your Reaction?