UP News : प्रदेश में साइबर अपराध पर लगेगी नकेल: हाईटेक साइबर कमांडो तैनात
प्रशिक्षित कमांडो अब जिला, जोन और रेंज स्तर के पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं, ताकि हर थाने और जिले में साइबर कमांडो तैनात हो सकें।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष 15 सदस्यीय 'साइबर कमांडो' टीम तैयार की है। ये कमांडो एसपीजी और एनएसजी की तर्ज पर प्रशिक्षित हैं तथा आधुनिक तकनीक से लैस होकर ऑनलाइन ठगी, डेटा चोरी और डिजिटल फ्रॉड पर त्वरित कार्रवाई करेंगे ।
कमांडो टीम का गठन
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर साइबर क्राइम व सीआईडी के डीजी बिनोद कुमार सिंह ने इस टीम का गठन किया है। टीम को आईआईटी कानपुर, नया रायपुर, मद्रास तथा राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों और गुजरात के साइबर एक्सपर्ट्स ने ट्रेनिंग दी है । इन कमांडो को साइबर अपराध ट्रेसिंग, फॉरेंसिक टूल्स और ठगी राशि रिकवर करने की विशेषज्ञता प्रदान की गई है ।
जिला स्तर पर विस्तार
प्रशिक्षित कमांडो अब जिला, जोन और रेंज स्तर के पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं, ताकि हर थाने और जिले में साइबर कमांडो तैनात हो सकें। इससे स्थानीय स्तर पर त्वरित विवेचना और कार्रवाई संभव होगी । डीजी ने बताया कि ये कमांडो एडवांस्ड सॉफ्टवेयर, डिजिटल फॉरेंसिक और रीयल-टाइम मॉनिटरिंग से लैस हैं ।
अपराध नियंत्रण में नया कदम
उत्तर प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे थे, जिसके जवाब में यह पहल की गई है। पहले चरण में मुख्यालय स्तर पर तैनाती हो चुकी है, जबकि आगे पूरे प्रदेश में सशक्त साइबर सेल विकसित होंगी । नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल माहौल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
What's Your Reaction?