U-19 Asia Cup : भारतीय टीम का जलवा बरकरार, पाकिस्तान को 90 रनों से धोया

शानदार गेंदबाजी करते हुए कनिष्क और दीपेश ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि किशन कुमार सिंह को दो विकेट मिले।

Dec 14, 2025 - 19:46
Dec 14, 2025 - 19:46
 11
U-19 Asia Cup : भारतीय टीम का जलवा बरकरार, पाकिस्तान को 90 रनों से धोया

अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम का जलवा बरकार है, भारतीय टीम ने आज दुबई में खेले गए 5 मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम को 90 रनों करारी शिकस्त दी, इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। 

मैच से पहले बारिश के खलल के कारण यह मुकाबला देर से शुरू हुआ था जिस कारण यह मैच 49-49 ओवरों के लिए निर्धारित किया गया था। पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

pakistan defeated india in u19 asia cup vaibhav suryavanshi disappointed

भारतीय टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 240 रन बनाए, जिसके जवाब में 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 41.2 ओवर में 150 रनों पर ढेर हो गई। 

भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आरोन जॉर्ज ने 85 रन और कनिष्क चौहान के 46 रनों की पारी खेली तो वहीं शानदार गेंदबाजी करते हुए कनिष्क और दीपेश ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि किशन कुमार सिंह को दो विकेट मिले। वहीं खिलान पटेल और वैभव सूर्यवंशी को भी एक-एक सफलता मिली। 

India vs Pakistan U19 Asia Cup 2025 Live: दीपेश ने पाकिस्तानी टीम को दिया  पहला झटका, समीर मिन्हास पवेलियन लौटे - india vs pakistan u19 asia cup 2025  live score updates vaibhav

241 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की ओर से हुजैफा एहसान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

MH One News As a passionate news reporter, I am driven by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.