ट्रंप ने कनाडा पर लगाया 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ, अब कनाडा को 45 फीसदी देना होगा टैरिफ
इस विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें वो टैरिफ को हर एक अमेरिकी के लिए नुकसानदेह बता रहे थे, अमेरिका ने कनाडा पर 35 फीसदी टैरिफ लगा रखा है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, दरअसल डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को एक बेसबॉल मैच में टैरिफ के खिलाफ विज्ञापन दिखाने से नाराज हो गए और 2 दिन पहले इसी विज्ञापन की वजह से ट्रंप ने कनाडा के साथ टैरिफ पर हो रही बातचीत रोक दी थी।
इस विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें वो टैरिफ को हर एक अमेरिकी के लिए नुकसानदेह बता रहे थे, अमेरिका ने कनाडा पर 35 फीसदी टैरिफ लगा रखा है।
नए ऐलान के बाद अब ये 45 फीसदी हो गया है, भारत और ब्राजील के बाद ये सबसे ज्यादा टैरिफ होगा।
What's Your Reaction?