ट्रम्प ने कनाडा के साथ टैरिफ को लेकर बातचीत रोकी, 'जब तक कनाडा टैक्स नहीं हटाता, तब तक उससे कोई बातचीत नहीं होगी'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि अमेरिका और कनाडा के बीच चल रही व्यापार वार्ताएं तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक कनाडा कुछ करों (टैक्सों) को समाप्त नहीं करता.

Jun 30, 2025 - 07:05
 15
ट्रम्प ने कनाडा के साथ टैरिफ को लेकर बातचीत रोकी, 'जब तक कनाडा टैक्स नहीं हटाता, तब तक उससे कोई बातचीत नहीं होगी'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि अमेरिका और कनाडा के बीच चल रही व्यापार वार्ताएं तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक कनाडा कुछ करों (टैक्सों) को समाप्त नहीं करता. उन्होंने कनाडा को "बुरा व्यवहार करने वाला" देश बताया. उन्होंने कहा कि वह कुछ करों, विशेष रूप से डिजिटल सेवा कर (DST) को हटाने की मांग कर रहे हैं, जो सोमवार से लागू होने वाला है और अमेरिकी टेक कंपनियों जैसे अमेजन, गूगल और मेटा को प्रभावित करेगा. इस इंटरव्यू में ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि TikTok के लिए उन्होंने एक खरीदार खोज लिया है, जो कुछ "बहुत ही अमीर लोगों का समूह" है. वे इस समूह का नाम करीब दो हफ्तों में सार्वजनिक करेंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow