US में डरा रहा है मच्छर से फैलने वाला बेहद दुर्लभ Triple E Virus, जानें कितनी खतरनाक है यह बीमारी

मच्‍छरों के काटने की वजह से होने वाली बीमारी डेंगू , मलेरिया, चिकनगुनिया के बारे में तो हम सब वाक‍िफ हैं। लेकिन अमेर‍िका में मच्‍छरों के काटने से होने वाली ए‍क नई बीमारी सामने आई है।

Aug 30, 2024 - 16:11
 8
US में डरा रहा है मच्छर से फैलने वाला बेहद दुर्लभ Triple E Virus, जानें कितनी खतरनाक है यह बीमारी

मच्‍छरों के काटने की वजह से होने वाली बीमारी डेंगू , मलेरिया, चिकनगुनिया के बारे में तो हम सब वाक‍िफ हैं। लेकिन अमेर‍िका में मच्‍छरों के काटने से होने वाली ए‍क नई बीमारी सामने आई है। जिसे ट्रिपल ई के नाम से जाना जाता है। यह बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है। हाल ही में अमेरिका के अधिकारियों ने बताया कि ट्रिपल ई के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

बेहद ही खतरनाक है ये वायरस 

बता दें कि सालभर में अमेरिका में इस वायरस के 5 मामले सामने आ चुके हैं। EEE यानी ईस्टर्न एक्विन इंसेफलाइटिस वायरस को लोग ट्रिपल ई के नाम से भी बुलाते हैं। 1938 में खोजे गए इस वायरस का संक्रमण बेहद दुर्लभ और खतरनाक है। तब से लेकर अब तक न्यू हैंपशायर में 118 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसकी वजह से अब तक 64 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

 इंसानों में यह वायरस सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर हमला करता है। जिसकी वजह से दिमाग में सूजन आ जाती है। बता दें कि ये मच्छर संक्रमित पक्षियों को काटते हैं, वहां से खून के साथ वायरस ले लेते हैं। फिर इंसानों में इंजेक्ट कर देते हैं। यह वायरस उत्तरी अमेरिका और कैरिबियन में मिला था। अमेरिका में ये सबसे पहले पूर्वी और खाड़ी के तटीय राज्यों के लोगों में मिला।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow