हिमाचल के चंबा जिले में दर्दनाक हादसा, 9 जिलों में स्कूलों की छट्टी
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हाल-बेहाल है. रविवार देर रात चंबा जिले के गांव सूताह में बड़ा हादसा हो गया.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हाल-बेहाल है. रविवार देर रात चंबा जिले के गांव सूताह में बड़ा हादसा हो गया. प्रशासन ने प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए हिमाचल के 4 जिलों के 9 सब डिवीजन में स्कूलों की आज छुट्टी कर दी गई है. इनमें शिमला जिला के ठियोग, रोहड़ू, चौपाल, सुन्नी व कुमारसैन, मंडी के थुनाग व करसोग, कुल्लू की आनी और सिरमौर की शिलाई सब डिवीजन शामिल है. यह फैसला रास्ते और सड़कें बंद होने के चलते लिया गया है.
What's Your Reaction?






