दिल्ली-नोएडा में नए साल के जश्न पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन

DCP ट्रैफिक लाखन सिंह यादव ने बताया कि रूट डायवर्जन प्लान मंगलवार दोपहर तीन बजे से देर रात तक लागू रहेगा। इस दौरान लोग रूट देखकर ही निकलें, ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े।

Dec 31, 2024 - 11:44
 13
दिल्ली-नोएडा में नए साल के जश्न पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन
Advertisement
Advertisement

नए साल के जश्न को लेकर कई इंतजाम किए गए हैं। गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने नए साल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। नए साल की पूर्व संध्या पर मॉल आदि से जुड़े मार्गों पर भीड़ बढ़ने पर रूट डायवर्जन होगा। DCP ट्रैफिक लाखन सिंह यादव ने बताया कि रूट डायवर्जन प्लान मंगलवार दोपहर तीन बजे से देर रात तक लागू रहेगा। इस दौरान लोग रूट देखकर ही निकलें, ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े।

नोएडा सेक्टर 18, GIP, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज, मोदी, लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्काईविन, स्टर्लिंग, गौर, अंसल, वेनिस मॉल, बाजारों में रूट डायवर्जन की व्यवस्था रहेगी। वाहन चालकों को निर्धारित पार्किंग के अलावा कहीं और वाहन पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में नियमों का पालन न करने पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी।

लॉजिक्स सिटी सेंटर • लॉजिक्स मॉल के सामने भारी ट्रैफिक होने पर ट्रैफिक को लॉजिक्स तिराहा से सेक्टर 31/25 चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। स्काई वन और स्टर्लिंग मॉल • स्काई वन और स्टर्लिंग मॉल के सामने भारी ट्रैफिक होने पर ट्रैफिक को हाजीपुर चौक और लोटस ब्लू बर्ड तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा।

सेक्टर 18, नोएडा, GIP व गार्डन गैलेरिया

• नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक, मेट्रो स्टेशन सेक्टर 18 और मेट्रो स्टेशन सेक्टर 18 से अट्टा पीर तक की सड़क को नो पार्किंग जोन बनाया गया है।

• गुरुद्वारा सेक्टर 18 से आगे एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर 18 जाने वाले दोनों कट और सेक्टर 18 मोजेक होटल के दोनों तरफ के कट बंद रहेंगे।

• मेट्रो सेक्टर 18 के नीचे से सेक्टर 18 की तरफ जाने वाली सड़क बंद रहेगी। यह कट सिर्फ सेक्टर 18 की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए खोला जाएगा।

• जरूरत पड़ने पर सेक्टर-17, 18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की तरफ जाने वाली सड़क बंद रहेगी।

• HDFC बैंक के पास कबाब फैक्ट्री से वाहन मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे। सोमदत्त टावर से हल्दीराम चौक के पास टायस खजाना चौराहा से चाइना कट की तरफ वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

• सेक्टर 18 बिजलीघर तिराहा से किसी भी वाहन को सेक्टर 18 की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह मार्ग केवल सेक्टर 18 से निकलने वाले वाहनों के लिए खोला जाएगा।

जानें NCR का हाल:-

परी चौक और आसपास के इलाके • वाहन चालक अपने वाहन परी चौक के आसपास स्थित अंसल और वेनिस मॉल के अंदर पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।

• अंसल मॉल आने वाले वाहन चालक सर्विस रोड का इस्तेमाल कर जा सकेंगे।

• परी चौक पर अधिक ट्रैफिक होने पर अलका गोल चक्कर से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। गाजियाबाद से नोएडा आने वाला ट्रैफिक शाहबेरी और ताज हाईवे की बजाय छिजारसी या मॉडल टाउन सेक्टर 62 से जा सकेगा। ग्रेटर नोएडा से किसान चौक पर्थला जाने वाला ट्रैफिक बिसरख हनुमान मंदिर और सोरखा पर्थला से होकर जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow