एक करोड़ की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार
हरियाणा में तावडू की सीआईए पुलिस ने गश्त के दौरान कार में हैरोइन लेकर जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद हुई 1210 ग्राम हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए हैं।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा में तावडू की सीआईए पुलिस ने गश्त के दौरान कार में हैरोइन लेकर जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद हुई 1210 ग्राम हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए हैं।
एएसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह उनकी टीम नियमित गश्त पर थी। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली की तीन युवक एक कार में सोहना की ओर से नशीला पदार्थ लेकर आ रहे हैं। इस पर उन्होंने रोजका मोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद सोहना की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियों कार को उन्होंने रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार को भगाने की कोशिश की।
इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार सवार तीनों युवकों को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली तो उन्हें हैंड ब्रेक के नीचे एक पॉलिथीन में एक किलो 210 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने कार और बरामद हैरोइन को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो आरोपियों की पहचान न मुमताज निवासी रहना, आसिफ निवासी शाहपुर नांगली और आजाद निवासी रहपवा के रूप में हुई।
What's Your Reaction?