हरियाणा : 'वोट देकर आओ, ब्रांडेड चीजों पर डिस्काउंट लेकर जाओ', मतदान के बाद मिलेगी खरीदारी पर छूट

क्या आपको भी ब्रांडेड चीजों पर डिस्काउंट चाहिए? तो 'वोट देकर आओ, ब्रांडेड चीजों पर डिस्काउंट लेकर जाओ'। देखिए हरियाणा में आगामी 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला जाएगा।

Sep 21, 2024 - 16:17
 12
हरियाणा : 'वोट देकर आओ, ब्रांडेड चीजों पर डिस्काउंट लेकर जाओ', मतदान के बाद मिलेगी खरीदारी पर छूट

क्या आपको भी ब्रांडेड चीजों पर डिस्काउंट चाहिए? तो 'वोट देकर आओ, ब्रांडेड चीजों पर डिस्काउंट लेकर जाओ'। देखिए हरियाणा में आगामी 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला जाएगा। इसी को देखते हुए फरीदाबाद प्रशासन ने जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बेहतरीन योजना को अपनाया है। जिसके तहत मतदाताओं को ब्रांडेड चीजों पर डिस्काउंट दिया जाएगा। यह ऑफर सिर्फ उनके लिए ही होगा जो वोटिंग के बाद अंगुलि पर लगी स्याही को दिखाएंगे।

20प्रतिशत तक की मिलेगी छूट

बता दें कि मतदाताओं को famous products और food items पर पांच और छह अक्टूबर को 10 से 20 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। जो पैबल डाउनटाउन मॉल में स्थित शोरूम में मतदान करते समय लगाई गई स्याही को दिखाने पर दी जाएगी। तो वहीं स्वीप के नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त डा.आनंद शर्मा ने बताया कि मतदाताओं को माल में 18 ब्रांडेड शोरूम अपने उत्पाद पर छूट का लाभ देंगे। माल में चिन्हित कैफे देहली हाईट्स 20 प्रतिशत छूट का लाभ देगा। सभी 17 शोरूम अपने उत्पादों पर 10 प्रतिशत की छूट देंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow