हरियाणवी सिंगर पर फायरिंग करने वालों की हुई पहचान
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि शिकायत पर हमने केस रजिस्टर्ड कर लिया था और घटनास्थल पर एक गोली लगने का निशान मिला है।

हरियाणवी सिंगर-रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में सोमवार रात हुई फायरिंग में बड़ा खुलासा हुआ है। हमलावर 2 गाड़ियों में फाजिलपुरिया का पीछा कर रहे थे, एक कार पंच और दूसरी हैरियर थी।
हमले से पहले का एक CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें हमलावरों की पंच फाजिलपुरिया की थार का पीछा करते हुए नजर आ रही है, जो तेजी से थार को ओवरटेक करने की भी कोशिश करती है।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि शिकायत पर हमने केस रजिस्टर्ड कर लिया था और घटनास्थल पर एक गोली लगने का निशान मिला है। लोहे की जालियों को सबूत के तौर पर ले लिया है। आरोपी की पहचान हो गई है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
What's Your Reaction?






