लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य गिरफ्तार, प्रत्यर्पण के बाद US से लाया गया लखविंदर कुमार
सीबीआई की अपील पर 26 अक्टूबर, 2024 को लखविंदर के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, इस अलर्ट के बाद गैंगस्टर लखविंदर को अमेरिका से भारत वापस लाने में सफलता मिली है।
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ मिलकर भगोड़े गैंगस्टर लखविंदर कुमार को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तार कर लिया है। लखविंदर कुमार को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी सहयोगी माना जाता है।
शनिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद हरियाणा पुलिस की टीम ने लखविंदर को हिरासत में ले लिया।
सीबीआई ने बताया, ' लखविंदर पर हरियाणा में कई आपराधिक आरोप हैं, जिनमें उगाही, धमकी, अवैध हथियारों का कब्जा और उपयोग और हत्या की कोशिश शामिल हैं।
बता दें कि सीबीआई की अपील पर 26 अक्टूबर, 2024 को लखविंदर के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, इस अलर्ट के बाद गैंगस्टर लखविंदर को अमेरिका से भारत वापस लाने में सफलता मिली है।
What's Your Reaction?