विक्की कौशल एक कलाकार के तौर पर जितने फेमस हैं, उससे भी ज्यादा उनका एक मीम भौकाल बनाए रहता है, आप समझ ही गए होंगे कि हम कौन से मीम की बात कर रहे. 'ये *** दुख काहे खत्म नहीं होता बे', अब इस मीम के बदले जाने का समय आ गया है, अब ये मीम होगा, ये *** दुख कभी खत्म नहीं होगा बे', इतना पढ़कर अगर आपको लग रहा है कि विक्की कोई नई फिलम लेकर आ रहे हैं क्या? नहीं जनाब कभी नहीं खत्म होने वाला दुख आया है हाइवे से। हाइवे का एक नियम खत्म हो गया है।
टोल प्लाजा पर ‘वेटिंग’ खत्म
सबसे पहले ये जान लीजिए कि नियम आखिर था क्या. इस नियम के मुताबिक अगर टोल प्लाजा पर किसी गाड़ी को क्रॉस होने में अगर 10 सेकंड से ज्यादा का टाइम लगता है तो उसके पीछू वाली गाड़ी को टोल नहीं देना होगा, इसी तरह अगर टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लाइन 100 मीटर से ऊपर चली गई तो उसके पीछे की गाड़ियों की मौज हो गई। 100 मीटर मतलब टोल के पहले की पीली वाली लाइन।
नियम साल मई 2021 में बनाया गया था, बताने की जरूरत की नहीं कि नियम FASTag वाले वीकल के लिए बना था, ये ही वो नियम है जिसके बारे में इंस्टावीरों ने बुक्का फाड़-फाड़ कर बताया, आपको टोल नहीं देना होगा, टोल होगा फ्री, टोल टैक्स नहीं देना बस ये नियम जान लो, ऐसी हेडिंग से सैकड़ों वीडियो बनाए।
मगर कड़वी हकीकत ये है कि ये नियम कभी असल में इस्तेमाल में आया ही नहीं, किसी वीकल ने अगर इसका दरेरा प्लाजा पर दिया भी तो टोल कर्मचारियों ने आगे वाली गाड़ी की गलती बताकर उसे खारिज ही कर दिया, उनके मुताबिक उनके स्कैनर या सिस्टम में कोई गलती नहीं थी, फिर भी आप अड़ गए तो आगे क्या होता है वो बताने की जरूरत नहीं, लड़ाई झगड़े से लेकर बहुत कुछ, हालांकि इसके लिए NHAI के टॉल फ्री नंबर पर शिकायत करने का प्रबंध है मगर क्या ही कहें, वैसे एक बात और जान लीजिए, ये नियम हर टोल प्लाजा के लिए नहीं था। मतलब जो टोल प्लाजा नई तकनीक से चल रहे थे, सिर्फ उनके लिए।
अब ये नियम खत्म हो गया है, बिजनेस स्टेंडर्ड के मुताबिक अब वेटिंग टाइम मतलब वेटिंग टाइम, बोले तो इंतजार और थोड़ा इंतजार, लाइन में लगे रहिए।
हां FASTag को रिचार्ज करके जरूर रखना वरना दोगुना लगान देना पड़ेगा।