Delhi Metro के लाखों यात्रियों के लिए ये खबर, हैदरपुर बादली मोड़ बना मेट्रो का सबसे ऊंचा पॉइंट
राजधानी दिल्ली और NCR का लाइफलाइन कही जाने वाली Delhi Metro में रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। आपको बता दें दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने फेज चार की मेट्रो लाइन पर हैदरपुर बादली मोड के पास दिल्ली मेट्रो के सबसे ऊंचे कारिडोर का निर्माण पूरा कर लिया है।

राजधानी दिल्ली और NCR का लाइफलाइन कही जाने वाली Delhi Metro में रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। आपको बता दें दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने फेज चार की मेट्रो लाइन पर हैदरपुर बादली मोड के पास दिल्ली मेट्रो के सबसे ऊंचे कारिडोर का निर्माण पूरा कर लिया है। कॉरिडोर बाहरी रिंग रोड के पास वर्तमान यलो लाइन (समयपुर बादली-मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम) के ऊपर से 28.362 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है। आउटर रिंग रोड के पास 490 मीटर लंबा सेक्शन येलो लाइन (समयपुर बादली - मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम) के हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन को पार करता है।
आपको बताए दिल्ली मैट्रो के सभी कॉरिडोर के साथ-साथ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में भी यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके लिए DMRC ने Beckhaul डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की है।
What's Your Reaction?






