पंचायत चुनाव में 12 बजे तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग
पंजाब पंचायत चुनाव में कुल 1 करोड़ 33 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पंजाब पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
पंजाब में इस समय 13237 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें चुनाव हो रहे हैं। पंजाब पंचायत चुनाव के लिए मतदान आज मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। आज शाम तक नतीजे भी आ जाएंगे। बता दें कि पंजाब पंचायत चुनाव में कुल 1 करोड़ 33 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पंजाब पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
सुरक्षा के लिए 96 हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। वहीं चुनाव तक सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा मतदान वाले दिन पूरे पंजाब में छुट्टी घोषित की गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने के लिए आगे आएं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। बैलेट पेपर पर नोटा (कोई उम्मीदवार पसंद नहीं) का निशान भी होगा। 2018 के चुनाव के दौरान यह व्यवस्था की गई थी। जिसे इस बार भी जारी रखा जाएगा। सीएम भगवंत मान की अपील पर कई गांवों के पंच और सरपंच भी ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से चुन लिए हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है, उन्होंने पूरे पंचायत चुनाव पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है, सिर्फ उन्हीं पंचायतों में आगे की प्रक्रिया रोकी गई है जहां से शिकायतें आई हैं, हाईकोर्ट ने उन इलाकों में चुनाव पर रोक लगा दी है जहां से याचिकाएं दाखिल की गई थीं, 270 से ज्यादा गांवों में चुनाव रोक दिए गए हैं, इन जगहों पर अगले आदेश तक चुनाव नहीं होंगे, यहां तक कि जिन जगहों पर सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए थे, अगर वहां से याचिकाएं दाखिल की गई हैं तो वहां भी रोक लगा दी गई है। अब पंजाब की करीब 13 हजार ग्राम पंचायतों में एक साथ चुनाव नहीं होंगे।
पंजाब के पंचायत चुनाव में दोपहर 12 बजे तक
मानसा – 34.4%
पटियाला – 20 %
फिरोजपुर – 25.15%
गुरदासपुर – 22 %
फरीदकोट – 28%
बरनाला – 19.9%
मलेरकोटला- 28%
फाजिल्का – 33.5.%
फतेहगढ़ साहिब – 31.23%
पंचायत चुनाव : दोपहर 12 बजे तक बरनाला जिले में 19.90% वोट पड़े
ब्लॉक बरनाला 10.50 %
ब्लॉक शैहना 27.01
ब्लॉक महल कलां 28.53 %
What's Your Reaction?